
विवेक शर्मा हमीरपुर :- धूमल साहब आपके आदेश पर गांव को सड़क और पुल की सुविधा प्राप्त हुई है जिसके लिए हम आपका कोटि-कोटि धन्यवाद करते हैं और आग्रह करते हैं कि अब इस नई सड़क और पुल पर निगम प्रबंधन की बस सेवा भी शुरू हो जाए। संबंधित विषय पर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पनोह प्रधान के भटेड़ गांव का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से उनके निवास स्थान समीरपुर में जाकर मिला।


इस मौके पर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की भरनाग पंचायत गांव बलोंगणी के उधम सिंह,प्रकाश चंद राम चंद सेवा निवृत्त कर्म चंद,सुरजीत सिंह भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया सभी लोगों ने धूमल निवास पहुंच कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।