डीडीएम साईं कालेज में मनाया शिरड़ी साईं बाबा का जन्मदिवस

 विवेक शर्मा हमीरपुर :-    डीडीएम साईं कालेज कल्लर जलाड़ी में शिरडी सार्ईं बाबा का जन्म दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर नादौन साईं समिति द्वारा साईं भजन गाए गए तथा कालेज के छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर सुरेश कुमार ने साईं बाबा के जीवन के बारे में विस्तृत रूप से उपस्थित लोगों को अवगत करवाया। इसके बाद एडवोकेट भुवनेश शर्मा ने नादौन साईं समिति के सभी साईं भक्तों का धन्यवाद किया। कालेज के बीएड व डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा साईं बंदना, साईं भजनों व रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी दर्शकों का मन मोह लिया। इस मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कालेज के प्रशासनिक अधिकारी राजेश कपिल ने बच्चों  द्वारा दी गई रंगारंग प्रस्तुतियों को सराहा व उन्हें आशीर्वाद दिया। अंत में सभी लागों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया।

[covid-data]