महिला ने बस से उतर रही 80 वर्षीय वृद्धा के गले से सोने की चेन खींच ली

विवेक शर्मा हमीरपुर :- हमीरपुर/नादौन बस अड्डा पर उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब एक महिला ने बस से उतर रही एक 80 वर्षीय वृद्धा के गले से सोने की चेन खींच ली। हालांकि वृद्धा के साथ चल रही उनकी पोती ने साहस दिखाते हुए लोगों के सहयोग से आरोपियों में से एक महिला को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

वृद्धा तारो देवी निवासी गांव करौर की पोती तनु ने बताया कि सोमवार सुबह किसी काम के सिलसिले में वह दादी को लेकर नादौन आई थी जब वह बस अड्डा पर बस से उतर रहे थे तो कुछ महिलाएं बार-बार बस में चढ़ रही थी और साथ ही उतर रही थी। इसी दौरान उनमें से एक ने तनु से आगे चल रही दादी के गले से चेन खींच ली परंतु उनमें से एक महिला को उसने अन्य लोगों के सहयोग से दबोच लिया और उसके साथ आई बाकी महिलाएं मौका से चेन लेकर फरार हो गई।

तनु ने बताया कि शोर सुनकर नादौन पुलिस यातायात प्रभारी नरेश कुमार ने तुरंत मौके पर पहुंचकर महिला को पकड़ लिया। इस संबंध में यातायात प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि पकड़ी गई महिला से पूछताछ की जा रही है जबकि अन्य आरोपी महिलाओं को भी शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा।

[covid-data]