
विवेक शर्मा हमीरपुर /कांगड़ा :- हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा जनपद के नगरोटा पंचायत के कटोरा में एक महिला का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। मृतक महिला की पहचान पूजा देवी (33) पत्नी चुन्नी लाल निवासी कटोरा के रूप में की गई है। बता दे कि मृतका का पति विदेश में नौकरी करता है। साथ ही महिला के दो बच्चे हैं जिसमें से एक बेटा 12 साल और बेटी 7 साल की है।
मृतक महिला के ससुराल और मायका पक्ष ने महिला की हत्या के आरोप लगाए गए हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन भी शुरू कर दी है।
मृतक महिला की सास राज कुमारी ने कहा कि घर के साथ लगते जंगल में 200 मीटर दूर दुपट्टे से लटकी उसकी लाश मिली। बता दे कि सास ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस चौकी नगरोटा सूरियां को दी। सूचना मिलते ही नगरोटा सूरियां पुलिस चौकी प्रभारी अरविंद कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए, तथा फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।