
विवेक शर्मा हमीरपुर -:- भारतीय जनता पार्टी ने मंडी की सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह द्वारा मीडिया के साथ किए गए अनपेक्षित व्यवहार को लेकर उनकी कड़ी शब्दों में निंदा की है भारतीय जनता पार्टी के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा ने आज हमीरपुर में पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस पार्टी एक परिवार की पार्टी है तथा हिमाचल प्रदेश में भी प्रतिभा सिंह अपने परिवार की लड़ाई लड़ रही हैं वह नहीं चाहती कि उनके परिवार पर इसी प्रकार की राजनीति कहां जाएं इसलिए उनकी बौखलाहट साफ साफ दिखाई दे रही है उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ किए गए दुर्व्यवहार की भारतीय जनता पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है अंकुश दत्त शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के 17 के 17 विधानसभा क्षेत्रों में जीत दर्ज करने के लिए पूर्णतया आशीर्वाद है तथा हमीरपुर जिला की पांचों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से जीत हासिल कर डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यों पर मुहर लगाएगी

संसदीय मीडिया प्रभारी अंकुश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पदाधिकारियों की और आम जनता के मन की बात को समझती है तथा एक लोकतांत्रिक पार्टी है पिछले कल एक व्यवस्था के तहत भारतीय जनता पार्टी ने लोगों के मन की बात तो डोली है जिसे हाईकमान के समक्ष रखा गया है
एक प्रश्न के उत्तर में मीडिया प्रभारी ने कहा कि जो चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने एक बैठक का आयोजन किया था उसमें 12 श्रेणियों के अपेक्षित लोग ही बैठक में आ सकते थे तथा जो अनअपेक्षित लोगों को उसके कारण असुविधा हुई है उसके लिए भारतीय जनता पार्टी खेद प्रकट करती हैं भाजपा के कार्यकर्ता इस बात को भलीभांति समझते हैं