
विवेक शर्मा हमीरपुर :- हमीरपुर/ भोरंज हिमाचल प्रदेश, जिला हमीरपुर: उपमण्डल में रविवार को सुबह से एक वीडियो वायरल है, जिसमें भाजपा के पूर्व विधायक की जनसभा मौजूदा विधायक व उनके पति पर तबादला करवाने व पैसे लेने का मामला एक महिला व सभा में मौजूद अन्य लोगों द्वारा उठाया गया। रविवार सुबह से यह वीडियो भोरंज क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें महिला व अन्य लोगों द्वारा साफ साफ पैसे मांगने की बात कही गया है। लेकिन जब उक्त महिला से पत्रकारों ने उसके घर जाकर इस मामले के बारे में पूछा तो उसने कहा कि वह अपने बेटे के तबादले को लेकर भोरंज विधायक से मिली थी और विधायक ने दिलासा दिया था कि क्षेत्र में कोई पद रिक्त होगा तो उनके बेटे का जरूर भोरंज में तबादला किया जाएगा। महिला ने पैसे मांगने की बात को सिरे से नकार दिया है। महिला ने कहा कि वे विधायक के पति से न तो कभी मिली हैं और पैसे की बात तो दूर की बात है। महिला ने कहा जनसभा में जब बात चली तो तैश में आकर और ब्लड प्रेशर बढ़ने से उन्होंने अपनी बात रखी जिसमें उन्होंने अपने बेटे के मामले के बारे में कहा और वहां पर मौजूद लोगों ने बात को और बढ़ा दिया। लोगों ने अपनी अपनी बात रखी।
जरूर मारज में तबादला किया जाएगा। महिला न पैस मागन का बात को सिरे से नकार दिया है। महिला ने कहा कि वे विधायक के पति से न तो कभी मिली हैं और पैसे की बात तो दूर की बात है। महिला ने कहा जनसभा में जब बात चली तो तैश में आकर और ब्लड प्रेशर बढ़ने से उन्होंने अपनी बात रखी जिसमें उन्होंने अपने बेटे के मामले के बारे में कहा और वहां पर मौजूद लोगों ने बात को और बढ़ा दिया। लोगों ने अपनी अपनी बात रखी।
उधर इस बारे में जब भोरंज विधायक के पति हरिदास से फोन पर Newgख़बर के पत्रकार ने इस आरोप के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वे महिला को नहीं जानते हैं और इलेक्शन टाइम में भोरंज विधायक को बदनाम करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। भोरंज विकास को देखकर कुछ लोग बौखला गए हैं। उन्होंने कहा कि जिसने भी यह तथ्य हीन वीडियो वायरल किया है, उसके खिलाफ वे मानहानि का केस दर्ज करवाएंगे। इस सबन्ध में उन्होंने भोरंज थाने में भी शिकायत दर्ज करवा दी है।
उधर इस बारे भोरंज थाना प्रभारी सुरम सिंह ने बताया कि विधायक के पति ने सोशल मीडिया में उन्हें बदनाम करने पर शिकायत दर्ज करवाई है।