
विवेक शर्मा हमीरपुर :- आगामी विधानसभा आम चुनाव के लिए हमीरपुर जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों 36-भोरंज, 37-सुजानपुर, 38-हमीरपुर, 39-बड़सर और 40-नादौन के निर्वाचन की सूचना आज सोमवार को जारी कर दी गई। संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारियों यानि एसडीएम ने निर्वाचन की सूचना जारी की।
जिला निर्वाचन अधिकारी देबश्वेता बनिक ने बताया कि नामांकन के पहले दिन जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।