
विवेक शर्मा हमीरपुर :- रिटर्निंग आफिसर 40-नादौन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विजय कुमार ने बताया कि
इस प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से ऐसे मतदाताओं को सूचित किया जाता है जिनकी सेवाओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आवश्यक सेवाओं की सूची में शामिलकिया है तथा इसी क्रम में 40-नादौन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से सम्बन्धित कुल 64 मतदाताओं के फार्म 12D प्राप्त हुये हैं जिन्हें अब पोस्टल बैलेट जारी किये जाने है तथा उनके द्वारा उनके मताधिकार का प्रयोग केवल दिनांक 04-11-2022 से 06-11-2022 तक (सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक) खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय नादौन में स्थित बी०डी०सी० चेयरमैन कक्ष में स्थापित मतदान केंद्र (PVC) में ही होगा।
इसके अतिरिक्त यह भी सूचित किया जाता है की यह पोस्टल मत केवल व्यक्तिगत रूप में ही स्वीकार्य होगा अर्थात ऐसे मतदाताओं का वोट डाक के माध्यम से स्वीकार/मान्य नहीं होगा। विशेष रूप से यह प्रैस विज्ञप्ति केवल उन्हीं मतदाताओं के लिये है जो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आवश्यक सेवाओं की सूची में शामिल हैं तथा जिन्होंने दिनांक 22/10/2022 तक अपने सम्बन्धित नोडल अधिकारियों के माध्यम से Form-12D पर पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से अपने मत के प्रयोग बारे रिटर्निंग आफिसर 40-नादौन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समक्ष आवेदन किया था।