विवेक शर्मा हमीरपुर :- एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार सोनी ने बताया कि ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर के कमरा नंबर 309 और 310 में स्थापित ईवीएम-वीवीपैट का स्ट्रांग रूम 11 नवंबर को सुबह 10 बजे क्षेत्र के सभी उम्मीदवारों या उनके एजेंटों की उपस्थिति में खोला जाएगा तथा इन मशीनों को मतदान दलों को सौंपा जाएगा।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 12 नवंबर को मतदान की समाप्ति के बाद ये ईवीएम-वीवीपैट ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर में ही वापस ली जाएंगी तथा इन्हें कमरा नंबर 309 और 310 में स्थापित किए जाने वाले स्ट्रांग रूम में सायं साढे पांच बजे से रखना शुरू कर दिया जाएगा। सभी ईवीएम-वीवीपैट के वापस आ जाने के बाद इन दोनों कमरों को डबल लॉक के साथ सील कर दिया जाएगा।
निर्वाचन अधिकारी ने 38-हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी उम्मीदवारों एवं उनके आधिकारिक एजेंटों से आग्रह किया है कि वे 11 और 12 नवंबर को स्ट्रांग रूम के खोलने तथा बंद करने के समय उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि एजेंटों के पास सभी आवश्यक दस्तावेज एवं पहचान पत्र होना चाहिए।