डीडीएम साईं लॉ कालेज के बीएएलएलबी एवं एलएलबी के छात्रों ने हाईकोर्ट का किया भ्रमण

विवेक शर्मा हमीरपुर :- हमीरपुर / नादौन डीडीएम साईं लॉ कालेज कल्लर जलाड़ी के बीएएलएलबी एवं एलएलबी के लगभग 50 छात्रों ने हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट का भ्रमण किया। इस भ्रमण में छात्रों ने हाई कोर्ट में उच्च न्यायधीश अमजद एहतेश्याम सैयद एवं अन्य न्यायधीशों शबीना, सुशील कुकरेजा, त्रिलोक सिंह चौहान, विवेक सिंह ठाकुर, संदीप शर्मा व अतिरिक्त अदालतें में न्यायिक कार्यप्रणाली का अवलोकन किया। इस भ्रमण में छात्रों ने कोर्ट के दीवानी व फौजदारी मुकद्दमों को देखा।

हिमाचल प्रदेश वार कौंसिल के चेयरमैन अजय कोचर एवं अध्यक्ष अंकुश सूद सीनियर एडवोकेट दोनों ही गणमान्य व्यक्तियों ने छात्रों को संबोधित किया। इन दोनों ही गणमान्य व्यक्तियों ने लॉ प्रोफेशन के बारे में जानकारी दी जैसे कि कोर्ट में वे अपने क्लाईंट के साथ इमानदारी से व्यवहार व काम करना चाहिए। इस भ्रमण में सीनियर एडवोकेट  भुवनेश शर्मा, एडवोकेट रमाकांत शर्मा एवं प्रबंधक अधिकारी राजेश कपिल ने छात्रों को कोर्ट की विभिन्न कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। इस भ्रमण में प्रधानाचार्य विजय कुमार एवं असिस्टेंट प्रोफेसर अनूपा एवं प्रनीता उपस्थित रहे।

[covid-data]