जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरुकता वाहन को किया रवाना

विवेक शर्मा हमीरपुर :-  जिला में आम मतदाताओं को जागरुक करके विधानसभा आम चुनाव में मतदान की प्रतिशतता बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी देबश्वेता बनिक ने बुधवार सुबह एक जागरुकता वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वाहन के माध्यम से आम मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।


‘आ गया मतदान का उत्सव, तो आओ 12 नवंबर को सभी मतदान करें हम’ और ‘लोकतंत्र का भाग्य विधाता, होता है जागरुक मतदाता’ जैसे आकर्षक नारों के साथ-साथ इस जागरुकता वाहन के माध्यम से जिला के मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी भी दी जा रही है।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय के तहसीलदार उपेंद्रनाथ शुक्ला, नायब तहसीलदार दीपक महाजन और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

[covid-data]