जिनसे विपक्ष सही तरीके से नहीं संभलता है वह सरकार क्या संभालेंगे नरेंद्र मोदी

विवेक शर्मा हमीरपुर :- हमीरपुर /सुजानपुर जिनसे विपक्ष सही तरीके से नहीं संभलता है वह सरकार क्या संभालेंगे कांग्रेश विश्वासघात करने वाली पार्टी है यह भरोसे लायक नहीं इनकी गारंटी भी झूठी इनकी वारंटी भी झूठी  यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सुजानपुर के ऐतिहासिक मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कही उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार है हिमाचल में भाजपा सरकार है इसलिए डबल इंजन की गाड़ी चल रही है हिमाचल में फिर से भाजपा की सरकार लानी होगी तभी केंद्र की योजनाओं का डबल फायदा आपको मिल पाएगा उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता हिमाचल के प्रवाह नहीं करते हैं क्योंकि उन्हें पता है हिमाचल में हर 5 साल बाद सरकार बदलती है लेकिन इस बार 5 साल तेरे 5 साल मेरे यह नहीं चलेगा यहां सॉलिड सरकार चल रही है आगे भी चलेगी हिमाचल में भाजपा सरकार बनेगी यह की जनता भाजपा सरकार बनाएगी उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आज वोट मांगने का हक नहीं है देश के खिलाफ देश की सेना के खिलाफ बोलने वाली कांग्रेश विपक्ष में बैठने लायक तक नहीं है यह वही कांग्रेस है जो फौजियों को गुंडा कहकर बुलाती है और सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगती है इसलिए हमें भाजपा सरकार को पुनः हिमाचल में लाना है मैं हिमाचल की जनता का आभारी हूं हमीरपुर जिला वीर सैनिकों का जिला है यहां हर घर से सैनिक निकलता है जो मेरे देश की रक्षा और सुरक्षा में अपने न्योछावर करने के लिए भी तैयार रहता है उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार से हिमाचल में विकास हो रहा है आगे भी होता रहेगा जहां कांग्रेस के गढ़ थे कांग्रेस का वहां से भी सफाया हुआ है उपचुनाव में भाजपा को जीत मिली है उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मतलब आस्थिरता की गारंटी है यूपी उत्तराखंड ने पुरानी परंपरा थोड़ी है हिमाचल में भी पुरानी परंपरा टूटेगी यहां भी भाजपा की स्थिर सरकार बनेगी मिशन रिपीट होगा उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सैनिकों के लिए हर मोर्चे पर खड़ी है कांग्रेस ने सैनिकों के लिए कुछ नहीं किया ना बुलेट प्रूफ जैकेट दी ना बर्फ पर चलने वाले जूते और ना बोडर तक पहुंचने वाली सड़कों को पक्का करवाया भाजपा ने सैनिक की रक्षा और सुरक्षा के लिए हर वो काम किया है जिसकी सैनिक को जरूरत है उन्होंने कहा कि 40 साल में कांग्रेस ने  एक लाख महिला फोर्स की भर्ती भारत में की थी हमने मात्र 8 साल में इस आंकड़े को सवा दो लाख तक पहुंचाया है आज सुरक्षा के तीनों क्षेत्रों में महिलाएं आगे हैं उन्होंने कहा कि हिमाचल भाजपा ने जो संकल्प पत्र जारी किया है उसमें महिलाओं की सुरक्षा और उनके उत्थान के लिए बेहतरीन कार्य किए गए हैं जिसके लिए हिमाचल भाजपा बधाई की पात्र है उन्होंने कहा जब् वह हिमाचल के प्रभारी थे और मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल हिमाचल में कमान संभाले हुए थे तो उन्हें कारगिल जाने का मौका मिला था पहली बार ऐसा हुआ था कि सैनिकों से मिलने के लिए कोई रण क्षेत्र पर पहुंचा हो उन्होंने कहा हम सैनिक स्कूलों की संख्या बढ़ा रहे हैं छात्राओं को यहां शिक्षा मिले इसके लिए काम कर रहे हैं हाल ही में जो उपचुनाव के नतीजे आए हैं उसमें देश की जनता ने भाजपा पर विश्वास जताया है पूरी में कांग्रेस का सफाया हुआ है तेलंगाना में कांग्रेस साफ हुई है कांग्रेसी जहां से जाती है वहां वापस लौटती नहीं है हिमाचल में भी कांग्रेस को लौटने नहीं देना है। इससे पहले यहां पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहाड़ी स्टाइल में हमीरपुर जिला के लोगों को प्रणाम नमस्कार किया यहां के देवी देवताओं का नाम लेकर  उन्हें प्रणाम किया हमीरपुर जिला की सुप्रसिद्ध पंडिता दी हट्टी की चर्चा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 12 नवंबर को कमल के बटन को दबाकर हिमाचल में फिर से भाजपा की सरकार बनानी है बारी-बारी का रिवाज मिटाना है भाजपा को जिताना है।
मोदी ने कहा हिमाचल को बिन  मांगे सब कुछ मिल रहा है यह तभी संभव है जब दिल्ली में भाजपा है और हिमाचल में भाजपा है भविष्य में भी हिमाचल में भाजपा रहनी चाहिए ताकि आपका डबल फायदा हो सके उन्होंने कहा यहां जो जनता पहुंची हैं उन्हें मैं नमस्कार करता हूं लेकिन मेरा आप एक काम करना जो यहां नहीं आए हैं उन्हें घर पर जाकर मेरा नमस्कार कहना कि मोदी ने उन्हें नमस्कार भेजा है।
[covid-data]