बिजली के मीटर ना लगने पर उपभोक्ताओं में रोष, उपभोक्ता संरक्षण संगठन ने लिए कड़ा संज्ञान

विवेक शर्मा /हमीरपुर :- दी हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन ने हमीरपुर में उपभोक्ताओं को बिजली के मीटर ना मिलने पर कड़ा संज्ञान लिया है। यहां से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में संगठन के अध्यक्ष पुरुषोत्तम कालिया ने कहा कि पूरे जिला से बहुत से उपभोक्ताओं की शिकायतें आ रही हैं कि उपभोक्ताओं को नए बिजली के मीटर नहीं मिल रहे हैं जिस कारण से उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए संगठन ने बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता को एक पत्र लिखकर उपभोक्ताओं को आ रही इस समस्या को दूर करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि जो भी मीटर लगाए जाएं वह पहले आओ और पहले पाओ  के आधार पर लगाए जाएं ना की पिक एंड चूज  आधार पर। उन्होंने कहा कि यदि विभाग इस समस्या का शीघ्र अति शीघ्र हल नहीं निकालता है तो संगठन के सदस्य आगामी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होंगे।
[covid-data]