राज राजेश्वरी महाविद्यालय में फैकल्टी एक्सटेंशन लेक्चर की श्रंखला को जारी रखते हुए।

विवेक शर्मा/हमीरपुर :- राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा में फैकल्टी एक्सटेंशन लेक्चर की श्रंखला को जारी रखते हुए इस नए सत्र में पहला एक्सटेंशन लेक्चर सुनीता दत्ता द्वारा दिया गया। सुनीता दत्ता ने गीता के माध्यम से बीएड व डीएलएड के प्रशिक्षु अध्यापकों को मानवीय मूल्यों से अवगत करवाया। मानवीय मूल्य जैसे कि परिश्रम, धैर्य, सच्चाई, प्रेम, कर्म, ईमानदारी इत्यादि। इस व्याख्यान को सभी ने बड़े ध्यान से सुना और आनंद लिया। इस मौके पर बीएड व डीएलएड के प्रशिक्षु अध्यापक तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

[covid-data]