Search
Close this search box.

8 दिसंबर को स्ट्रांग रूम खोलने के समय मौजूद रहें प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि

विवेक शर्मा/हमीरपुर :-  विधानसभा क्षेत्र-38 हमीरपुर के निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार शर्मा ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी उम्मीदवारों एवं उनके एजेंटों को सूचित किया है कि विधानसभा आम चुनाव-2022 की मतगणना के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर के कमरा नंबर 308 में मतगणना केंद्र स्थापित किया जाएगा। इस मतगणना केंद्र पर 8 दिसंबर को सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू कर दी जाएगी।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम और वीवीपैट कमरा नंबर 309 और 310 में स्थापित स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। मतगणना के दिन 8 दिसंबर को ये स्ट्रांग रूम सुबह 7 बजे खोले जाएंगे। निर्वाचन अधिकारी ने सभी उम्मीदवारों तथा उनके एजेंटों से आग्रह किया है कि वे सुबह 7 बजे स्ट्रांग रूम खोलने की प्रक्रिया के अवलोकन के लिए अपने आधिकारिक प्रतिनिधि नियुक्त कर दें। इन प्रतिनिधियों के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवार या उनके एजेंट अपने मतगणना एजेंटों में से भी किसी प्रतिनिधि को स्ट्रांग रूम खोलने की प्रक्रिया के अवलोकन के लिए अधिकृत कर सकते हैं।

[covid-data]