ब्लू स्टार की संपदा को दसवीं कक्षा में मेरिट में आने पर 10000 कैश प्राइज

विवेक शर्मा/हमीरपुर :- प्रदेश के प्रतिष्ठित व अग्रणी ब्लू स्टार सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल की छात्रा संपदा ठाकुर को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की तरफ से ₹10000 का कैश प्राइज दिया गया| संपदा को यह इनाम दसवीं कक्षा में मेरिट में आने पर मिला| इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से आए प्रतिनिधि ने संपदा ठाकुर को अपने कर कमलों से यह इनाम दिया| प्रधानाचार्य डॉ सुमन लता जी ने छात्रा की इस उपलब्धि पर उसके माता-पिता अध्यापकों को बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी|

[covid-data]