हमीरपुर की जया सोहरू ने बीडीएस अंतिम वर्ष में प्रदेश भर में झटका चौथा स्थान

विवेक शर्मा / हमीरपुर

 

हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर 3 की रहने वाली जया सोहारु ने बीडीएस अंतिम वर्ष में प्रदेश भर में चौथा स्थान हासिल कर जहां अपने जिला का नाम रोशन किया है वहीं परिवार जन भी अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे हैं। जया ने अपनी बीडीएस की पढ़ाई, हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस पोंटा साहिब से कर रही हैं।

अंतिम वर्ष के परिणाम में जहां जया ने अपने कॉलेज में पहला स्थान हासिल किया है वही प्रदेश भर में चौथा स्थान हासिल कर नाम कमाया है। जया की प्रारंभिक पढ़ाई सिल्वर बेल्स स्कूल हमीरपुर में होने के बाद 10वीं व 12वीं की परीक्षा डीएवी हमीरपुर में हुई है। जया अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार जनों को गुरुजनों को देकर, भगवान का भी धन्यवाद कर रही हैं। जया का कहना है कि बीडीएस के बाद वह एमडीएस करने की इच्छुक हैं, और इसी क्षेत्र में आगे बढ़ कर वह जनता की सेवा करना चाहती हैं।

[covid-data]