अपने ग्राफ की चिंता करें सुरेश कश्यप, कांग्रेस सरकार की छोड़ें

विवेकानंद वशिष्ठ/हमीरपुर :- हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया पैनलिस्ट इंजिनियर शगुन दत्त शर्मा ने आज जारी बयान में गत दिवस भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप द्वारा की गई टिप्पणी पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि सुरेश कश्यप अपने लुढ़कते ग्राफ की चिंता करें और कांग्रेस सरकार की चिंता न करें। उन्होंने कहा कि सुरेश कश्यप के नेतृत्व में उनकी पार्टी ने पहले उपचुनाव में शून्य सीट हासिल की थी और अब विधानसभा चुनाव में भाजपा को बुरी तरह जनता ने नकारा है। शगुन ने कहा कि कांग्रेस सरकार मजबूती के साथ प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है।
शगुन ने कहा कि कांग्रेस सरकार के गठन को अभी दस दिन भी नहीं हुए और भाजपा के बयानवीर अपनी राजनीति चमकाने के लिए आधारहीन बयानबाजी कर रहे हैं परंतु उनकी इस तरह की ओछी राजनीति को पहले भी जनता ने नकारा है और आगे भी नकारेगी।
[covid-data]