हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- तकनीकी विवि में “स्मार्ट टेक्नोलॉजीज” विषय पर व्याख्यान
धर्मशाला। स्वास्थ्य, शिक्षा, ट्रैफिक, कृषि सहित हर क्षेत्र में अब स्मार्ट तकनीक को विशेष स्थान बनाया है। स्मार्ट कंप्यूटिंग से सभी चीजें जुड़ रही है, जिसके कारण तकनीक के क्षेत्र आए दिन नवाचार हो रहा है। यह बात हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में आयोजित व्याख्यान में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड के निदेशक प्रो ललित कुमार अवस्थी ने कही। प्रो अवस्थी ने तकनीकी विवि के इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी स्कूल के “स्मार्ट टेक्नोलॉजीज” विषय पर आयोजित व्याख्यान में बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की।
कार्यक्रम में तकनीकी विवि के कुलपति प्रो शशि कुमार धीमान और अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने स्मार्ट कंप्यूटिंग के बारे में विद्यार्थियों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का उदाहरण देते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट में किसी प्रकार एक शहर को विकसित करने में स्मार्ट कंप्यूटिंग का प्रयोग किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने स्मार्ट कंप्यूटिंग के समक्ष आने वाली चुनौतियों के बारे में समझाया। व्याख्यान में तकनीकी विवि के बीटेक, एमटेक और एमसीए विभाग के प्राध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
तकनीकी विवि के कुलपति प्रो शशि कुमार धीमान ने कहा कि इस प्रकार के व्याख्यान से विद्यार्थियों को नई चीजें सीखने को मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों से व्याख्यान के अंत में विषय से संबंधित प्रश्न पूछने या कुछ नया जानने की प्रवृत्ति को विकसित करने का आग्रह किया। कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों को ऐसे विषयों में व्यापक चर्चा करनी चाहिए, जिससे उनका समग्र विकास हो सकें।