मजदूर यूनियन (संबंधित सीटू) की राज्य कमेटी की बैठक हमीरपुर में सम्पन्न हुई।

हमीरपुर विवेकानंद वशिष्ठ :- को हिमाचल प्रदेश भवन सड़क एवं अन्य निर्माण मजदूर यूनियन (संबंधित सीटू) की राज्य कमेटी की बैठक ज्योति वसु भवन हमीरपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ कश्मीर सिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में सीटू के राज्य महासचिव प्रेम गौतम व राज्य अध्यक्ष विजेंद्र मेरा भी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष जोगिंदर कुमार ने की बैठक का संचालन महासचिव भूपेंद्र सिंह ने किया।

बैठक में निर्माण मजदूरों के लिए बने श्रमिक कल्याण बोर्ड से निर्माण मजदूरों व मनरेगा मजदूरों को बाहर करने के लिए श्रमिक कल्याण बोर्ड के सचिव द्वारा जारी की गई अधिसूचना व पंजीकरण बंद करने की कड़ी आलोचना की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ कश्मीर सिंह ठाकुर ने कहा कि 1996 में मजदूरों के लिए बने कानून को मजदूरों ने बड़ी लड़ाइयां लड़ कर के श्रमिक कल्याण बोर्ड बनाकर लागू करवाया है। हिमाचल प्रदेश में पिछली भाजपा सरकार ने कल्याण बोर्ड में जमा मजदूरों के करोड़ों रुपए का दुरुपयोग किया और मनरेगा व गांव के निर्माण मजदूरों को कल्याण बोर्ड से बाहर करने के लिए कई तरह की साजिशें रचने की कोशिश की है, परंतु मजदूरों की लड़ाई के चलते हैं नापाक कोशिश नाकाम साबित हुई है।


श्रमिक कल्याण बोर्ड में सचिव के तौर पर भाजपा के एजेंट को बिठाकर इसे अमलीजामा पहनाने की कोशिश की गई, अब जबकि भाजपा की चुनाव में करारी शिकस्त हुई है जब नई सरकार के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री 12 दिसंबर को को अभी पदभार संभाल रहे थे उस समय श्रमिक कल्याण बोर्ड के सचिव जो कि भाजपा के एजेंट की तरह काम करते हैं, ने नई अधिसूचना जारी करके मनरेगा मजदूरों व विभिन्न मजदूरों को श्रमिक कल्याण बोर्ड से मिलने वाले लाभों से वंचित कर दिया।

इसके विरोध में यूनियन जनवरी माह में हस्ताक्षर अभियान चलाएगी और नए मंत्रिमंडल के बनने पर विभाग के संबंधित मंत्री को मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा। मोदी सरकार द्वारा श्रम कानून को बदलने के विरोध में 5 अप्रैल 2023 को दिल्ली में विशाल प्रदर्शन में मजदूर हजारों की संख्या में भाग लेंगे।

[covid-data]