Search
Close this search box.

उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली के स्वयंसेवियों ने मिशन ज्ञानोदय के तहत एकत्रित की पुस्तकें।

विवेकानंद वशिष्ठ/शिमला  :- उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली के एनएसएस स्वयंसेवियों ने आज  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फागली जाकर मिशन ज्ञानोदय के तहत पुस्तकें एकत्रित की।  संजौली महाविद्यालय के स्वयंसेवियों ने फागली विद्यालय के स्वयसेवियों को मिशन ज्ञानोदय के बारे में पूरी जानकारी दी और उन्हें प्रेरित किया। फागली के एनएसएस स्वयंसेवियों ने मिशन ज्ञानोदय से प्रभावित होकर  महाविद्यालय  को लगभग 50 पुस्तकें दान की जिसमे पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा की पुस्तकें शामिल थी । स्वयंसेवियों ने आगे आकर अधिक से अधिक सहयोग दिया । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फागली  के स्वयंसेवियों  ने मिशन ज्ञानोदय को सफल बनाने में अपना योगदान दिया है।

महाविद्यालय से एनएसएस के अध्यक्ष और स्वयंसेवी  हर्ष ठाकुर तथा अध्यक्षा अवंतिका पामटा , इकाई  सचिव मुकेश वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी विकास वर्मा तथा एनएसएस के अन्य स्वंयसेवी फागली जाकर पुस्तकें लेकर आए ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ चंद्रभान मेहता तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ विकास नाथन तथा कामायनी बिष्ट ने स्वयंसेवियो की सराहना की तथा मिशन को इसी प्रकार आगे   बढ़ाते रहने की प्रेरणा दी।
[covid-data]