
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- गत दिवस डी॰ डी॰ एम॰ साई लॉ कालेज कल्लर जलाड़ी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के
सहयोग से लीगल सर्विस अवेयरनेस लैक्चर का आयोजन किया गया । इस लैक्चर का आयोजन सीनियर सकेन्डरी
सकूल भूम्पल और सीनियर सकेन्डरी बॉय सकूल नादौन में किया गया। इस लैक्चर में असिस्टेंट
प्रोफैसर ने छात्रों को कानूनी शिक्षा के वारे में जानकारी दी गई और साथ में छात्रों
को ये भी वताया गया कि आप इस कानूनी शिक्षा को कैसे प्राप्त व प्रयोग कर सकते है। इस लैक्चर में
छात्रों को एंटी रैगिंग , सूचना का अधिकार, ड्रग्स नारकोटिक एक्ट, उपभोगता के अधिकार,
गिरफतार आदमी के अधिकार जैसे विषयों के उपर जानकारी दी गई।
इस लक्ैचर में सीनियर सकेन्डरी
सकूल भूम्पल और सीनियर सकेन्डरी बॉय सकूल नादौन के प्रधानाचार्य श्रीमती राजरानी जी व श्री
सुदेश जसवाल जी उपस्थित रहे। इस लैक्चर में कालेज का स्टॉफ भी उपस्थित रहा। इस मौके पर
कालेज के प्रशासनिक अधिकारी श्री राजेश कपिल जी व प्रधानाचार्य श्री विजय कुमार ने कहा कि इस तरह के लीगल
अवेयरनेस लैक्चर का आयोजन भविष्य में भी होता रहेगा।