Search
Close this search box.

नेशनल पदक विजेता खिलाड़ियों का डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल हमीरपुर में शानदार स्वागत।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर के प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा व स्टाफ ने डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स में राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों का स्कूल पहुंचने पर शानदार स्वागत किया। पिछले दिनों 23 से 25 दिसंबर रांची झारखंड में लड़कों का व 28 से 30 दिसंबर 2022 डीएवी यूनिवर्सिटी जालंधर में लड़कियों के लिए विभिन्न खेलों की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में समस्त भारत के 15 जोन में से लगभग 3000 लड़कों व 2500 लड़कियों ने भाग लिया जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर के कुश्ती के खिलाडी साहिल व कृष ने रजत व कांस्य पदक, बास्केटबॉल में पुष्पित व आर्यन ने कांस्य पदक तथा ताइक्वांडो में रिदम ने रजत पदक, अनामिका शर्मा व प्रिशा बंटा ने कांस्य पदक जीते।
प्रधानाचार्य श्री विश्वास शर्मा ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई देते हुए कहा कि डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां बच्चों की ओवरऑल पर्सनैलिटी का विकास किया जाता है। पिछले दिनों स्कूल के बच्चों ने राज्य स्तरीय साइंस कांग्रेस में भी अच्छा प्रदर्शन किया और बैंड टीम ने राज्य भर में प्रथम स्थान हासिल कर इस बात को साबित किया । इन सभी उपलब्धियों के लिए स्कूल के ए. आर. ओ.श्री वी.के. यादव जी, स्कूल के मैनेजर श्री के. एस. गुलेरिया जी तथा स्कूल के चेयरमैन श्री आनंद स्वरूप जी ने प्रधानाचार्य, स्टाफ तथा विजेता खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
[covid-data]