घास काटने के लिए जंगल गया था व्यक्ति, खाई में गिरने से मौत।

ऊना/विवेकानंद वशिष्ठ :-  उपमंडल अंब के तहत बेहड़ जसवां में जंगल में घास काटने गए 45 वर्षीय एक व्यक्ति की ढांक के नीचे गिरने से मौत गई।

जानकारी के अनुसार जसवां निवासी व्यक्ति रविवार सुबह करीब सात बजे घर से साथ लगते जंगल में मवेशियों के लिए घास लेने गया हुआ था। इसी बीच घास काटते समय ढांक से पांव फिसलने के कारण वह करीब 50 फ़ीट नीचे खाई जा गिरा। काफी देर तक घर न पहुंचने पर उसका भाई जब तलाश के लिए उक्त जगह पर पहुंचा तो उसने उसको बेसुध अवस्था में नीचे खाई में पड़े देखा।

तुरंत उसे खाई से बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सिविल अस्पताल अंब पहुंचाया। जांच करने पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी अंब आशीष पठानिया ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऊना भेज दिया है।

[covid-data]