ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल हमीरपुर में धूमधाम से मनाया गया ” राज्य दिवस

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- शहर के प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल हमीरपुर में राज्य दिवस

 बड़ी धूमधाम से मनाया गया।  इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने राज्य से संबंधित

 परिधानों में सज धज कर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं इसके अतिरिक्त विद्यालय में राष्ट्रीय

 कन्या दिवस भी मनाया गया बच्चों ने अपने भाषण औऱ कविता के माध्यम  से  कन्या

दिवस के महत्व के बारे में बताया।

 अंत में विद्यालय प्रबंधक श्री ताराचंद जी, चेयरमैन श्री विकास दीक्षित,जी मुख्य

अध्यापिका श्रीमती रेशमा दीक्षित जी ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए सभी

को हिमाचल दिवस की बधाई दी तथा हिमाचल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी  दी

[covid-data]