इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान स्कीम के अंतर्गत डिजिटल साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर में इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान स्कीम के अंतर्गत डिजिटल साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

यह कार्यक्रम सी.एस.इ.बी.एल.इ. टीम द्वारा होस्ट किया गया। इस कार्यक्रम में श्री वीर सिंह राणा ने प्रशिक्षणार्थियों एवम सभी स्टाफ़ मेम्बेर्स को डिजिटल साक्षरता के बारे में जागरूक किया, जिससे सभी इंटरनेट प्लेटफॉर्म्स, सोशल मीडिया, मोबाइल फ़ोन का उपयोग अच्छे प्रकार से करने में सक्षम हो । उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को ऑनलाइन फाइनेंशियल ट्रांसेक्शन के अलग अलग माध्यम, साइबर सिक्यूरिटी, इ-कॉमर्स आदि के बारे में जानकारी दी । डिजिटल रूप से साक्षर व्यक्ति जरूरी चीजों की ऑनलाइन शॉपिंग, बैंकिंग सुविधाएं, टेलीविजन सुविधाएं, स्वास्थ्य सुविधाएं, ऑनलाइन शिक्षा के साथ-साथ यात्रा के लिए ऑनलाइन बुकिंग जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकता है । और साथ ही ये भी बताया कि डिजिटल रूप से साक्षर रह हुए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है, क्योंकि कंप्यूटर और मोबाइल के बढ़ते उपयोग से आंखों, मस्तिष्क और त्वचा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है प्रधानाचार्य सुभाष चंद ने प्रशिक्षणार्थियों को डिजिटल प्लेटफार्म का सही तरीके से प्रयोग करने व इन्टरनेट का सदुपयोग करने की सलाह दी । प्रधानाचार्य सुभाष चंद ने सी. एस. इ.बी.एल.इ. टीम व श्री वीर सिंह राणा का धन्यवाद किया |

[covid-data]