पूर्वोत्तर राज्यों से आ रहे सभी छात्र छात्राओं का देव भूमि कुल्लू और धर्मशाला पधारने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन है। आकाश नेगी

शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने एक ब्यान जारी करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम अंतरराज्य छात्र जीवन दर्शन (SEIL) के अंतर्गत पूर्वोत्तर राज्यों से कुल्लू व धर्मशाला आने वाले प्रतिनिधियों का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करती है।

SEIL की स्थापना वर्ष 1965 में आचार्य गिरिराज किशोर की अध्यक्षता में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्कालीन सदस्यों की एक पहल के रूप में हुई थी। इंटर-स्टेट लिविंग (एसईआईएल) में छात्र अनुभव भारत के प्रत्येक छात्र के बीच एकता की भावना को बढ़ावा देने के विनम्र उद्देश्य के साथ काम करने वाला एक आयाम है। SEIL की शुरुआत पूर्वोत्तर भारत और बाकी देश के युवाओं के बीच भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई थी. अपने उद्देश्य के अनुसार तब से SEIL ने अपना वार्षिक अध्ययन दौरा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम आयोजित किया है, जिसने 1500 से अधिक छात्रों के जीवन को छुआ है। युवाओं के बीच भावनात्मक जुड़ाव पर बंधन बनाने के अपने प्रयास में एसईआईएल ने स्थानीय मेजबान परिवार में प्रत्येक छात्र को समायोजित करने का विशाल कार्य किया, जहां उन्हें अतिथि के रूप में नहीं बल्कि परिवार के सदस्य के रूप में माना जाता था। इस पहल ने आने वाले छात्रों को स्थानीय संस्कृति और आदतों को बेहतर ढंग से समझने में मदद की और मेजबान को देश के अन्य हिस्सों में मौजूद संस्कृतियों की विविधता को समझने में भी मदद की। कार्यक्रम की शुरुआत के बाद से अब तक 3000 से अधिक मेजबान परिवार इस कार्यक्रम से प्रभावित हो चुके हैं।

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम SEIL के माध्यम से पूर्वोत्तर राज्यों के 450 छात्र 16 अलग-अलग समूहों में भारत के 22 राज्यों के 64 स्थानों की यात्रा कर वहां के पर्यटन स्थलों, परंपराओं, लोक कलाओं और भारत की सांस्कृतिक एकता की प्रत्यक्ष अनुभूति करेंगे। इसी के तहत कुछ प्रतिनिधि देवभूमि हिमाचल प्रदेश में भी पधारेंगे य़ह प्रतिनिधि 7 फरवरी को हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली पहुँचेंगे और लगभग तीन दिन य़ह प्रतिनिधि मनाली मे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के घर रुकेंगे और हिमाचल की संस्कृति को जानेंगे और यहा के पवित्र स्थलों के दर्शन करेंगे। और इनका एक प्रतिनिधिमंडल 11 फ़रवरी को धर्मशाला भी आयेंगे!

 

[covid-data]