विश्व कैंसर दिवस पर सुजानपुर मे सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ने जनता को किया जागरुक

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य पर प्रयास संस्था द्वारा संचालित साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम ने जिला हमीरपुर के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया व जनता को कैंसर से संबंधित रोगों के बारे मे जानकारी प्रदान करते हुए इसके उपचार व रोकथाम के वारे मे जागरूक किया|
साँसद स्वास्थ्य सेवा टीम ने डॉ  पंकज भारद्वाज के नेतृत्व में ग्राम पंचायत बजरोल गाँव भटलंबेर में जनता की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई व लोगों को विभिन प्रकार के कैंसर के बारे मे भी जानकारी प्रदान करते हुए इससे बचने की सलाह प्रदान की |
विश्व कैंसर दिवस की इस वर्ष की थीम : “क्लोज़ द केयर गैप” के तहत उन्होंने कैंसर मरीजों की देखभाल को बढ़ाने पर जोर देते हुए उपस्थित लोगों को विभिन प्रकार के कैंसर (गले के कैंसर, ब्लड कैंसर, हड़ियो का कैंसर, मुंह कैंसर, स्तन कैंसर, किड्नी कैंसर, फेफड़ों का कैंसर इत्यादि) जो की आजकल अत्याधिक पाया जा रहा है उसके बारे मे जानकारी प्रदान की एवं इससे बचने के उपायों के बारे मे बताया | उन्होंने लोगों से धूम्रपान, तंबाकू, शराब आदि नशों से दूर रहने की सलाह दी एवं शरीर मे कही भी कोई गांठ उभरने के अतिरिक्त समय समय पर चिकित्सकीय जांच करवाने की सलाह दी |
स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान बजुर्गों, मातृशक्ति एवं बच्चों के स्वास्थ्य एवं रक्त की जांच इस दौरान की गई | इस दौरान कुल 37  लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई जिसमें 28 लोगों के खून की भी जांच की गई | 05  लोगों को उच्च रक्तचाप, 02  लोगों को मधुमेह, 10  लोगों में हड्डियों से संबंधित और अन्य 20 लोग सर्दी जुखाम संबंधित बीमारियों से ग्रसित पाए गए | मरीजों को उपचार सलाह, एवं निशुल्क दवाईयों का वितरण भी टीम द्वारा किया गया |
[covid-data]