स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी कल्याण संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम कालिया की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू को ज्ञापन सौंपा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी कल्याण संघ का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम कालिया की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू से हमीरपुर में मिला और अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन उनको सौंपा। संघ की मांगों में कल्याण बोर्ड का गठन करना, दाढ़ी में शहीदी स्मारक का निर्माण करना, आरक्षण एक पीढ़ी आगे बढ़ाना, तथा पोत्रियों के विवाह की सम्मान राशि जो भी कई वर्षों से चल रही है

उसको बढ़ाने के संबंधित मांगे मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई। संघ ने सदर हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा द्वारा प्राथमिकता में सरकार के सम्मुख जो हमीरपुर में शहीदी स्मारक बनाने की प्रस्ताव रखा है उसका भी समर्थन किया और विधायक का आभार व्यक्त किया। संघ के जिला प्रधान नरेश शर्मा, अशोक कुमार, हरीश नंदा, हेमराज शर्मा, रूपलाल दतयाल तथा सुषमा भी उपस्थित रहे।

[covid-data]