राजेशवरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन भोटा में शुरू हुई बीएड कॉलेजों की दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता               

हमीरपुर /विवेकानंद वशिष्ठ :- राजेशवरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन भोटा में प्रदेश भर के बीएड कालेजों की दो दिवसीय राज्य स्तरीय विंडवाल क्रिकेट प्रतियोगितायें शुरू हुईं। इन प्रतियोगिताओं का उद्घाटन प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के शिक्षा विभाग के प्रो. डा. अजय कुमार अत्री ने किया। दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालय की कुल 22 टीमें भाग ले रहीं हैं। पहले दिन खेले गए मुकाबलों में एचपी कॉलेज शिमला, आरसी कॉलेज धनोट, कांगड़ा, आदर्श कॉलेज बिलासपुर, शांति निकेतन कॉलेज, हमीरपुर तथा लड़कियों के वर्ग में भी आरसी  कॉलेज धनोट, कांगड़ा विजय रहे। मुख्यातिथि प्रो. डा. अजय कुमार अत्री ने सभी खिलाडिय़ों को खेल भावना तथा अनुशासन के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेलें हमारे जीवन का अहम हिस्सा हैं।

इससे व्यक्ति के व्यक्तित्व में निखार आता है। इस मौके पर राजेशवरी एजुकेशन सोसाईटी के चेयरमैन  मनजीत सिंह ने भी विचार रखे और सभी खिलाडिय़ों को जीत की शुभकामनायें दीं। प्रिंसिपल डा. राज कुमार धीमान ने मुख्यातिथि तथा आए तमाम मेहमानों का स्वागत किया। इस मौके पर राज राजेश्वरी एजुकेशन सोसाईटी की अध्यक्षा अरविंद्र कौर रानी, सोसाईटी के सेक्रेटरी कुलबीर सिंह ठाकुर, सोसाईटी सदस्य इंद्रेश कुमारी, पीटीए प्रधान शशी बाला शर्मा व समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

[covid-data]