Search
Close this search box.

चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर के कार्यालय में आशा कार्यकर्ताओ के लिए महिला हिंसा के ऊपर पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने जारी प्रेस
विज्ञप्ति में बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर के कार्यालय में
आशा कार्यकर्ताओ  के लिए महिला हिंसा के ऊपर पांच दिवसीय कार्यशाला का
शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के अग्निहोत्री ने किया ! जिसमे
जिला हमीरपुर के सभी स्वास्थ्य खंडों की आशा कार्यकर्ता भाग ले रही हैं !
इस कार्यशाला में आशा कार्यकर्ताओं को महिलाओं के अधिकारों, महिलाओं के
साथ हो रही घरेलू हिंसा के मामलों में उनकी भूमिका के बारे में विस्तार
से जानकारी दी जाएगी ! उन्होंने बताया की  बहुत से सर्वेक्षणों से यह
सामने आया है की हर महिला अपने जीवनकाल में किसी न किसी रूप में घरेलू
हिंसा का शिकार होती है ! बो मानसिक या शारीरिक किसी भी रूप में हिंसा का
शिकार हो सकती है  और हमारे समाज ने भी इस सब को स्वीकार कर लिया है !
हमें इस सोच को बदलना है और महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक
करना है !

इस कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश ठाकुर, जिला सूचना एवं
सम्प्रेषण अधिकारी सुरेश शर्मा,दीपिका गौतम और नेहा  कटोंच  पाँच दिनों
तक आशा कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण देंगे !

[covid-data]