शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला जिले के जिला सम्मेलन श्यामला महाकुंभ का आयोजन 2 मार्च को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार में होना निश्चित हुआ है। जिला संयोजक समीर जी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में कार्यरत है। विगत 75 वर्षों की अपनी स्वर्णिम यात्रा में अभाविप ने देश के युवाओं को संगठित करते हुए समाज के अन्य क्षेत्रों में कार्य करने वाला नेतृत्व प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि परिषद अपने 75वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है जिस के उपलक्ष्य पर देश भर में परिषद द्वारा अमृत म्होत्सव मनाया जा रहा है।
युवा सम्मेलन की तैयारियां जोरों से शुरू
विधार्थी परिषद 1949 से न सिर्फ छात्रहित बल्कि समाज हित में भी काम करती आ रही है। इन सम्मेलनों में स्कूल, आईटीआई, आईआईटी, मेडिकल कॉलेज आदि शिक्षण संस्थानों से 1500 तक छात्र और पूर्व कार्यकर्ता प्रशिक्षण में भाग लेंगे , इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्यशुक्ल विशेष उपस्थिति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांत प्रचारक मा० संजय कुमार जी रहेंगे। जिला सम्मेलन में दो प्रस्ताव पारित किए जाएंगे जिसमें शिक्षा और पर्यावरण को प्रमुखता दी जाएगी । जिला सयोंजक समीर ठाकुर सम्मलेन में जिला के शैक्षणिक मुद्दे, सामाजिक एवं महिला सुरक्षा के ऊपर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे | विद्यार्थी परिषद वर्तमान समय में समाज के बीच रह कर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण अभियान चलाना , महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाना , कोरोना में असहाय परिवारों की सहायता करना , वस्त्र बैंक के माध्यम से गरीब लोगों को वस्त्र मुह्या करवाने आदि जैसे काम निरंतर कर रही है। कार्यक्रम को तीन सत्रों में विभाजित किया गया है पहले सत्र में प्रदर्शनी एवम उद्घाटन, दूसरे में सत्र में प्रस्ताव और तीसरा सत्र शोभा यात्रा का रहेगा। इस शम्याला महाकुंभ में शिमला जिला के सभी शिक्षण संस्थानों से विधार्थी भाग लेंगे।