हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- केंद्रीय खेल मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ के द्वितीय संस्करण के तहत विधानसभा स्तर पर हुई विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की विजेता टीमों को नकद पुरुस्कार, मैडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। आगामी कुछ दिनों में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों में हुए मुकाबलों की विजेता टीमें इसमें भाग लेंगी। आयोजन समिति के सदस्य अभयवीर लवली ने इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए सर्किट हाउस में बुधवार को संपन्न हुई बैठक के बाद यह जानकारी दी। लवली ने कहा कि खेल महाकुंभ के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का एक सुनहरा अवसर माननीय केंद्रीय मंत्री ने उन्हें दिया है। खेल महाकुंभ में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर जी के इस प्रयास की समूचे देश में सराहना हुई है एवं इसी का अनुसरण करते हुए कई सांसद अपने संसदीय क्षेत्रों में इसे अपना भी रहे हैं। उन्होंने इस आयोजन हेतु अनुराग ठाकुर जी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर
अनिल परमार, मनजीत ठाकुर, कपिल शामा, जतिंदर जिंदू, संजीव शर्मा, दिनेश ठाकुर, अजय शर्मा, जग सिंह ठाकुर, अनुपम लखनपाल, जोगिंदर, नवीन, विकास शर्मा, अनीश, कमलेश ढिल्लों, रजित, शशि, दलजीत, दिनेश, अभिषेक एवं आयोजन समिति उपस्थित थे।