मोदी सरकार को महंगाई को लेकर घेरा, राजेंद्र जार

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव एवं पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार ने आज यहां से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कि मोदी सरकार को महंगाई को लेकर घेरा है । वर्ष 2014 में सत्ता में आने से पहले भाजपा ने देशवासियों को 100 दिन में बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने का आश्वासन देकर उन्हें झूठ बोलकर सत्ता हासिल की थी। सत्ता में आने के बाद महंगाई और आम जनता से सरोकार रखने वाली वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। मोदी सरकार बढती मँहगाई को रोकने के लिए कोई प्रयास नही कर रही है। केंद्र सरकार मँहगाई से किसी प्रकार की राहत ना देकर गरीब जनता की कमर तोड़ रही है । केंद्र सरकार द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर अतिरिक्त ₹50 और कमर्शियल सिलेंडर पर ₹350 की मूल्य वृद्धि कर जनता के जख्मों पर एक बार फिर नमक छिडक दिया गया है । लोगों को होली के त्यौहार पर मँहगाई के रूप मे एक नया तोहफा दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने जनता का ध्यान बांटने के लिए मुद्दा वहीं विषयों को लेकर मन की बात लेकर आते हैं, परंतु कभी इस मंच या अन्य मंचों पर चाहे संसद हो या फिर अन्य सरकारी मंचों पर महंगाई और बेरोजगारी जैसे मसलों पर बात तक नही करते हैं । मोदी विश्व के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने अपने 9 वर्ष के कार्यकाल में प्रेस वार्ता तक के माध्यम से पत्रकारों का सामना करने से किनारा किया है । राजेंद्र जार ने अपने इस वक्तव्य में आगे कहा है प्रदेश मे भाजपा सरकार को non-performance की वजह से जनता ने सत्ता से बाहर किया है।भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश नेतृत्व मात्र 3 माह में ही वर्तमान सरकार से बड़ी उपलब्धियों की अपेक्षा कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने कंगाली की हालत मे प्रदेश को छोड़ा है। भाजपा सत्ता से दूर होकर अपना धैर्य खो कर कांग्रेस नेतृत्व के विरुद्ध सत्य बयानबाजी कर रही है। परंतु प्रदेश की जनता भाजपा की काबिलियत को पूरी तरह से पढ़ चुकी है और उन्हें रिटायर कर चुकी है।
[covid-data]