हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- केंद्रीय मंत्री एवं सांसद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में प्रयास संस्था द्वारा सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुबारडू के गांव कसवाड में शनिवार को सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया ।
58 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच एवं 29 की रक्तजांच की
जिसमें 58 लोगों के स्वास्थ्य की सामान्य जांच की गई । सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा दुर्गम इलाकों में अपनी सेवाएं उपलब्ध करवा रही है । जिससे लोगों को घर द्वार स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है ।
ग्राम पंचायत गुबारडू के गांव कसवाड में 100 वर्षीय महिला श्रीमती प्रेमी देवी जी ने भी इस स्वास्थ्य शिविर में अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।
यह गांव काफ़ी दुर्गम है इस गांव के लिए गाडी में 10 किलोमीटर खड्ड से होकर आना पडता है। जबकि गांव के लोगों को रोजमर्रा की ज़रूरी कामों के लिए भी 2 किलोमीटर पैदल चलना पडता है।
सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा शिविर के आयोजन के बाद लोगों का कहना है कि हमारे सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की दूरगामी सोच का ही परिणाम है जो हमें आज स्वास्थ्य संबंधी योजनाएं हमें घर द्वार पर मिल रही है।
इस स्वास्थ्य शिविर के दौरान जनता की स्वास्थ्य जांच के दौरान 08 लोगों को उच्च रक्तचाप, 05 मरीज मधुमेह से पीड़ित, 26 लोगों मे हड़ियों से संबंधित रोगों की शिकायत पाई गई, व 19 लोग अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए | मरीजों को नि:शुल्क उपचार सलाह व दवाईयों का वितरण भी किया गया |