हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हमीरपुर के प्रसिद्ध कहानीकार डाॅ. संदीप शर्मा की चौथी कहानियों की पुस्तक ज़िन्दगी की लहरें का विमोचन विश्व पुस्तक मेले नई दिल्ली में देश के मशहूर लेखकों द्वारा 4 मार्च को किया गया। विश्व पुस्तक मेला दिल्ली के प्रगति मैदान में 25 फरवरी से 5 मार्च तक अयोजित हुआ है। विमोचन कार्यक्रम हिमाचल कला भाषा संस्कृति अकादमी द्वारा आयोजित किया गया जिसमें डॉ कर्म सिंह, राज कुमार राकेश, लीला धर मंडोई, एस आर हरनोट, स्नेह लता नेगी जैसे गणमान्य लोग व प्रदेश के कवि लेखक शामिल हुए। हिमाचल के मुख्य लेखकों में अपना स्थान रखने वाले डॉ संदीप डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, हमीरपुर में विज्ञान शिक्षक है। डाॅ. संदीप इससे पहले अपने हिस्से का आसमान, अस्तित्व की तलाश व माटी तुझे पुकारेगी जैसी महत्वपूर्ण कहानियों की पुस्तकें लिख चुके हैं। उनकी कहानियां देश की प्रसिद्ध पत्रिकाओं में छपती रहती हैं। उनकी कहानियां हिमाचल की अनूठी संस्कृति, परिवेश व प्रकृति की खुशबू से सराबोर होती हैं। उनकी कुछ चर्चित कहानियां बूढ़ों का गांव, बुढ़ापे का बंटवारा, मलंगी की मछलियां, कठपुतलियां, बहुरूपिया, कलाकार, गाइड, बंढागा, नदी के लुटेरे, ढोल की ताल, पजनी व नंदी बैल हैं।