किन्नौर छात्र कल्याण संघ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर IGMC मे करवाया गया एक दिवसीय रक्तदान शिविर

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- किन्नौर छात्र कल्याण संघ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई के महासचिव सनम नेगी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर किनारे छात्र कल्याण संघ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा IGMC शिमला में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया गया।

रक्तदान महादान का किन्नौर छात्र कल्याण संघ के सदस्य

इस रक्तदान शिविर मे 36 यूनिट रक्त एकत्र कर जरूरतमंदों के लिए दान किया गया। इकाई अध्यक्ष अभिराग नेगी ने बताया की किन्नौर छात्र कल्याण संघ हमेशा से समाज हित के लिए कार्य करते आ रही है और समाज के कल्याण मे अपनी भूमिका को निभाती आ रही है ।


इस रक्तदान शिविर में किन्नौर व अन्य जनजातीय जिलों से आने वाले छात्रों ने रक्तदान कर समाज में संदेश देने का कार्य किया।
इकाई महासचिव सनम नेगी ने समाज के सभी वर्गो से अपील करते हुए कहा की किन्नौर छात्र कल्याण संघ द्वारा ऐसे सामाजिक हित के कार्य आगे भी किए जाएंगे जिसमें समाज में रहने वाले सभी वर्ग के लोग अपनी भूमिका को सुनिश्चित करें।

[covid-data]