
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राज राजेश्वरी कालेज आफ एजुकशन भोटा, हमीरपुर में होली त्यौहार के उपलक्ष्य में रंगोली का आयोजन किया गया। इसमें डी० एल० एड॰ प्रशिक्षु वर्ग के सभी प्रतिभागियों ने भाग लिया, सभी प्रशिक्षुओं ने आपस में रंग लगाकर होली उत्सव को मनाया तथा होली के गीतों पर थिरके।
इस अवसर पर कॉलेज प्रबन्धन कमेटी के चेयरमैन श्री मनजीत सिंह जी ने होली की सभी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि त्यौहारों से आपसी भाईचारे की भावना व देश प्रेम की भावना जागृत होती है।
प्राचार्य डा• राज कुमार धीमान ने भी सभी प्रशिक्षु अध्यापकों को होली की बधाई दी व हलवा खिलाकर मुंह करवाया। प्राचार्य ने रंगोली प्रतियोगिता की मीठा करवाया । रचनात्मकता की सराहना की। इस अवसर पर कालेज के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।