
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हमीरपुर की 13 वर्षीयनिधि डोगरा ने अपनी विलक्षण प्रतिभा के चलते बॉर्नटू शाइन स्कॉलशिप अपने नाम किया और इस तरहसे ना सिर्फ़ हमीरपुर बल्कि देशभर का ध्यान भीअपनी ओर आकर्षित किया. अपनी प्रतिभा औरलगन के बूते निधि डोगरा को स्कॉलरशिप के अंतर्गत4 लाख रुपये मूल्य की स्कॉलरशिप प्रदान की गई. इसी के साथ उन्हें मेंटरशिप कार्यक्रम में भी विशेषस्थान मिला है।
ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज़ेज़ लिमिटेड(ZEEL) द्वारा गिवइंडिया के साथ मिलकरशुरू की गई इस पहल के अंतर्गत भारत की 30 सर्वश्रेष्ठ स्कूली लड़कियों को सम्मानित कियाजाएगा
निधि डोगरा ने बॉर्न टू शाइनस्कॉलरशिप को हासिल करने के लिए देशभर सेहिस्सा लेनेवाली 5000 स्कूली छात्राओं से मुक़ाबलाकिया और जीत हासिल की. किसी भी कलाकार कीकला महज उसकी प्रतिभा से नहीं पहचानी जातीबल्कि उसकी मेहनत, लगन, समर्पण का भी अक्सभी उसमें साफ़तौर पर दिखता है. निधि नेभी स्कॉलरशिप के लिए कड़ी मेहनत की और कभीहार नहीं मानने का अपना जज़्बा दिखाकर सबकोख़ूब प्रभावित किया,ग़ौरतलब है कि बचपन में हीनिधि के अभिभावकों ने उसके अंदर छिपी हुई प्रतिभाको पहचान लिया था और फिर उसके मेंटरों औरस्कूल टीचरों ने उसकी प्रतिभा को और निखारने औरतराशने का अहम काम किया. अपनीस्कूली पाठ्यक्रम और रिहर्सल के कड़े रूटीन के बीचनिधि ने देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया ।