Search
Close this search box.

14 मार्च को बाबा की साधना स्थली दियोटसिद्ध में आरंभ हो रहे हैं, चैत्र माह में धार्मिक मेले

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव एवं पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस राजेंद्र जार ने आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति ने कहा है कि हमीरपुर जिला में स्थित विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ बाबा बालक नाथ से संबंधित प्रति वर्ष चैत्र माह में पूरे एक महीने तक आयोजित किए जाने वाले धार्मिक मेले अगले 2 दिनो के बाद 14 मार्च को बाबा की साधना स्थली दियोटसिद्ध में आरंभ हो रहे हैं । इन मेलों का आयोजन स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ मुख्य तौर पर बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट भी करता है। मलों की शुरुआत से पहले प्रशासन द्वारा इनके सुचारू प्रबंधन के बारे में बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, इसके ठीक विपरीत इन मेलों के दौरान बहुत सी असुविधाओं से श्रद्धालुओं को दो चार होना पडता है। भक्तों को मेलों के दौरान शौचालयों की कमी व गंदगी का सामना करना पड़ता है।बाहरी राज्यों से आए श्रद्धालुओं को रहने व लंगर की सुचारू व्यवस्था उपलब्ध ना होने के कारण मुश्किलों का सामना करना पडता है। दूर दूर से आए श्रद्धालुओं को प्रशासन की लचर कार्य प्रणाली का शिकार होना पडता है। जिला प्रशासन सहित बाबा बालक नाथ ट्रस्ट को मेलों के दौरान श्रद्धालुओं को पेश आने वाली दिक्कतों के निवारण का प्रयास करने चाहिए।  प्रशासन इन कठिनाइयों को दूर करने के लिए कुछ कारगर कदम अवश्य उठाता है परंतु इतनी भीड़ को आशा के अनुरूप सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं। सबसे बड़ी समस्या तो वाहनों के लिए ट्रैफिक कंट्रोल की है जिसके लिए हर वर्ष पुलिस प्रशासन फंसा हुआ नजर आता है। इस बार शायद पिछले अनुभव से पुलिस प्रशासन ने कुछ सीखा होगा। स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस तंत्र से अनुरोध है कि इन्हें आने वाले मेलों में इन कमियों को दूर करने के लिए अपना कार्यक्षमता दिखाएं । राजेंद्र जारने सुखू सरकार से भी अनुरोध किया है कि ही बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट बोर्ड का शीघ्र गठन करें, ताकि इस इकाई के माध्यम से ट्रस्ट की प्रशासनिक क्षमता को बढ़ाया जा सके। जार ने सीएम  से यह भी आग्रह किया है कि प्रस्तावित शाहतलाई दियोटसिद्ध लाइव केबल कार योजना को शीघ्र अमलीजाम पहनाया जाए।
[covid-data]