
हमीरपुर/ विवेकानंद वशिष्ठ :- डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर के प्रधानाचार्य व
जिला समन्वयक श्री विश्वास शर्मा ने कहा कि सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं का गणित
का पेपर बोर्ड द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स के तहत जिलाभर के सभी केंद्रो मे शान्तिपूर्ण
सम्पन्न हुआ।
उन्होंने कहा कि जिलाभर से 1201 में से 1198 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इसमें जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में 211 में से 210, ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल जाहू में 98, टीआर डीएवी कांगू में 207, केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में 81, सेवन स्टॉर पब्लिक स्कूल बणी में174, डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर में 431 बच्चों में से 429 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। उन्होंने का कि यह परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में हुई।
इन विद्यार्थियों की परीक्षा सुबह 10:३0 से शुरू होकर दोपहर 1:30 बजे समाप्त हुई। सीबीएसई परीक्षाओं के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जिला हमीरपुर में छह परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
स्कूल से पेपर देने के बाद निकले विद्यार्थियों के चेहरे खिले खिले नजर आए। ज्यादातर विद्यार्थियों ने पेपर को आसान करार दिया और कहा कि सिलेबस के सभी टापिक अच्छे तरीके से कवर किए गए थे।
प्रधानाचार्य श्री विश्वास शर्मा जी ने बच्चों से बातचीत करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं ।