Search
Close this search box.

महाष्टमी के पावन अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री ने लिया कुल देवी माता अवाहदेवी का आशीर्वाद

हमीरपुर (टौणीदेवी)विवेकानंद वशिष्ठ  :- मे महाष्टमी के पावन अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने धर्मपत्नी सहित अपनी कुलदेवी माता अवाहदेवी का आशीर्वाद लिया।
नवरात्रों के उपलक्ष्य में अवाहदेवी मंदिर में चल रहे हवन महायज्ञ में पूर्व मुख्यमंत्री ने डाली आहुति
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने नवरात्रों के उपलक्ष्य में आवा देवी मंदिर में चल रहे हवन महायज्ञ में आहुति डालकर जनकल्याण एवं देश प्रदेश की उन्नति की कामना की। पूर्व मुख्यमंत्री ने संदेश देते हुए कहा कि सनातन धर्म की वैदिक परंपराओं में हवन महायज्ञ के महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के हवन महायज्ञ जहां समाज में भाईचारे का प्रतीक होते हैं तो वहीं वह जलवायु को भी शुद्ध करते हैं और ऐसे महायज्ञ आत्मानंदित करने वाले होते हैं। ऐसे आयोजन पर्यावरण की दृष्टि से भी अति महत्वपूर्ण हैं इसलिए ऐसे आयोजन ज्यादा से ज्यादा किए जाने चाहिए और लोगों को भी बढ़चढ़ कर इनमें भाग लेना चाहिए। माता अवाह देवी मंदिर में हर वर्ष आयोजित होने वाले हवन महायज्ञ के लिए पूर्व मुख्यमंत्री ने आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
[covid-data]