राजेश गौतम होंगे जिला हमीरपुर के विज्ञान पर्यवेक्षक

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- जिला विज्ञान पर्यवेक्षक हमीरपुर के पद पर राजेश गौतम ने आज कार्यभार संभाल लिया है । इससे पहले राजेश गौतम राजकीय माध्यमिक पाठशाला बलोखर में विज्ञान अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने कहा कि जिला में विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा से संबंधित जो भी नवाचार होंगे उन्हें प्राथमिकता के आधार पर बच्चों ,अध्यापकों व अभिभावकों से सांझा किया जाएगा। विज्ञान के प्रचार-प्रसार से भविष्य में आने वाली चुनौतियों एवं संभावनाओं से भी मिलकर निपटा जाएगा।जिला में कूड़ा निष्पादन एक गंभीर समस्या है इससे कैसे निपटा जाए इस पर भी ध्यान दिया जाएगा। जिला में सभी स्कूलों में सौर ऊर्जा को वैकल्पिक तौर पर अपनाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में विज्ञान एवं तकनीक एक सार्वभौमिक विषय है जो अवलोकन और प्रयोग के माध्यम से जीवन पद्धति को सुदृढ़ करता है। जिला विज्ञान पर्यवेक्षक ने अपनी इस नियुक्ति के लिए प्रदेश सरकार व प्रारंभिक शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर विज्ञान अध्यापक संजीव कुमार ,संतोष कुमार, मीना कुमारी ,राजेश कौशल , लुदर दत, दीपेश व गौतम राणा उपस्थित रहे।

[covid-data]