विधायक इंद्रदत्त लखनपाल बने हमीरपुर विकास योजना कमेटी के अध्यक्ष

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- सरकार ने प्रदेश के विकास को गति देने व व्यवस्था परिवर्तन को लेकर जिला योजना कमेटी का गठन कर सरकार के विधायकों व मंत्रियों को जिलों की जिम्मेदारियां सौंपी हैं।

लखनपाल के नेतृत्व में जिला के विकास को मिलेगी नई गति

इसी कड़ी में जिला हमीरपुर योजना विकास कमेटी का चेयरमैन बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल को बनाया गया है। जिला हमीरपुर में विकास योजना कमेटी विधायक इंद्रदत्त लखनपाल की अगुवाई में विकास के नए आयाम स्थापित करेगी। जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न विभागों की योजनाओं को मंजूरी दिलाने में सरकार द्वारा गठित जिला विकास योजना कमेटी का योगदान रहेगा। जिला में विकास योजना कमेटी विधायक इंद्रदत्त लखनपाल के नेतृत्व में हर विधानसभा में समय-समय पर बैठकें भी करेगी। जिले के विकास के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों से फीडबैक लेकर कमेटी नए विकास कार्यों को अप्रूव्ल करेगी। हालांकि पूर्व सरकारों में भी जिला विकास योजना कमेटियों का गठन होता रहा है। लेकिन पूर्व में गठित कमेटियां ज्यादा प्रभावशाली नहीं रही हैं लेकिन जिस तरह से मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अपने मंत्रियों व विधायकों को जिलों के विकास की जिम्मेदारी सौंपी है। उसे देखकर लगता है कि जो पिछली सरकारें नहीं कर पाई हैं। सुक्खू सरकार प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन करने के लिए वह सब करेगी।

कई विकास कार्यों को मिलेगी अप्रूव्ल

सरकार द्वारा गठित जिला विकास योजना कमेटी जिला में हर विभाग के विभिन्न विकास कार्यों का डिस्ट्रिक्ट लेवल प्लान अपू्रव करवाएगी। यह पलान पूरे जिले के रूरल और अर्बन दोनों एरिया का होगा। जिसकी अप्रूव्ल से जिले में विकास को नई गति मिलेगी। लेकिन हैरानी इस बात की है कि इससे पूर्व किसी भी जिला द्वारा न ऐसा कोई प्लान बनाया जाता रहा है और न ही जिला विकास योजना कमेटी से अप्रूव्ल करवाया जाता रहा है। अब उम्मीद जागी है कि सरकार द्वारा गठित जिला प्लानिंग कमेटी मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए प्रभावशाली तरीके से अपना काम करेंगी। वहीं जिला विकास योजना कमेटी हमीरपुर का विधायक इंद्रदत्त लखनपाल को अध्यक्ष बनाने पर बड़सर कांग्रेस सहित जिला कांग्रेस में खुशी का माहौल है। जिला कांग्रेस पदाधिकारियों व ब्लॉक कांग्रेस अधिकारियों ने इस पदोन्नति के लिए विधायक इंद्रदत्त लखनपाल को जहां बधाई दी है वहीं मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का आभार भी व्यक्त किया है।

[covid-data]