
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- विद्युत उपमंडल टौणी देवी के सहायक अभियंता दीपक चौहान ने बकोट अनुभाग में 18 को और टिक्करी अनुभाग में 19 को बाधित रहेगी बिजलीताया कि अनुभाग कोट फीडर के अंतर्गत विद्युत ट्रांसफार्मर तथा लाइनों की आवश्यक मरम्मत एवं पेड़ों की कटाई-छंटाई के कारण आने वाले 18 अप्रैल को गांव धारस्वारी, पनियाला, भरनांग, ब्लांैगणी, सराहकड़, ख्याह लोहाखरियां, भडडू, कराड़ा, रोपा, कोट, धनवाना, भुराणा, कुनाना, जुली, डल, थाना दरोगन और दरकोटी में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता ने बताया कि 19 अप्रैल को अनुभाग टिक्करी में विद्युत ट्रांसफार्मर तथा लाइनों की आवश्यक मरम्मत एवं पेड़ों की कटाई-छंटाई के कारण गांव पटनौण धार की बोड़ी, पंजोत, समीरपुर, बराड़ा, सपनेड़ा, अवाह देवी, टिक्करी, बगवाड़ा, डबोह, बौन, ललयार, दरबयार, छतरौट, संगरोह, बुहाना और आस-पास के गावों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।