Search
Close this search box.

जंगल रोपा पंचायत की महिलाओं को सिखाए उद्यमिता के गुर

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :- हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के सौजन्य से विकास खंड हमीरपुर की ग्राम पंचायत जंगल रोपा में राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान द्वारा तीन दिवसीय उद्यमिता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 उक्त उद्यमिता जागरुकता कार्यक्रम में ग्राम पंचायत जंगल रोपा के स्वयं सहायता समूहों की 50 महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। उद्यमिता जागरुकता कार्यक्रम के समापन अवसर पर उद्योग विभाग के प्रसार अधिकारी प्रवेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में उन्हें उद्यमिता, जीवन कौशल, प्रबंधन, मार्केटिंग एवं सरकार द्वारा उद्यमियों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त हुई।
 कार्यक्रम के समापन अवसर पर हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की जिला समन्वयक आशा संदल, प्रशिक्षण समन्वयक अश्विनी शर्मा, राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान के विनोद नेगी ब्लाक कार्यालय से वंदना शर्मा, सीमा, नीलम शर्मा, रंजना कुमारी प्रियंका ठाकुर, सपना कुमारी और अन्य महिलाएं भी उपस्थित थीं।
[covid-data]