
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- बड़सर उपमंडल में सरला-घंगोट-चकमोह सडक़ की टारिंग के कार्य के चलते इस सडक़ पर वाहनों की आवाजाही 20 अप्रैल तक बंद कर दी गई है। एसडीएम बड़सर शशिपाल शर्मा ने बताया कि इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक सरला-बिझड़ी सडक़ या बिझड़ी-चकमोह सडक़ को वैकल्पिक रूट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।