विधायक राणा ने संविधान निर्माता को किया शत-शत नमन, कार्यक्रम में बोले स्थापित होगी होगी संविधान निर्माता की भव्य प्रतिमा

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :- सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जोल पलाही के प्राथमिक विद्यालय में संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की भव्य प्रतिमा स्थापित होगी प्रतिमा स्थापित करने हेतु नीव पत्थर विधायक राणा द्वारा शुक्रवार को यहां आयोजित कार्यक्रम में रखा गया कार्यक्रम में पहुंचे विधायक राणा का यहाँ कि जनहित सुधार सभा के अध्यक्ष सोहनलाल पंचायत पूर्व प्रधान सुभाष चौधरी सहित गणमान्य लोगों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया विधायक राणा संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती की सभी वर्गों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने यहां उनकी प्रतिमा पर फूल अर्पण किए और विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता को कभी भुलाया नहीं जा सकता है
जोल पलाही प्राथमिक पाठशाला में रखा नीव पत्थर।
 बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा समाज के गरीब वर्ग के उत्थान के लिए जो कार्य किए हैं उन्होंने समाज के प्रत्येक वर्ग को एक समान से देखने उन्हें सहेजने का काम किया है उनकी शिक्षाओं पर पूरा देश अमल करता है इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचे विधायक ने जनहित सुधार सभा के तमाम लोगों पंचायत प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि भव्य प्रतिमा यहां स्थापित होगी जिसका उन्होंने विधिवत नींव पत्थर रखा है इसके लिए बजट का प्रावधान भी किया गया है।
इस मौके पर विधायक राजेंद्र राणा ने विभागीय अधिकारियों के साथ जन-समस्याओं को भी सुना। कुछ समस्याओं का मौके पर किया निपटारा जबकि कुछ समस्याओं के बारे में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ मौके पर बात करके तुरंत समस्याओं का हल करने के निर्देश जारी किए
इस मौके पर सुभाष चंद्र, सोहन लाल, किशोर चंद, उपप्रधान कृष्ण चंद, रमेश चंद, धर्म सिंह, जोगिंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
[covid-data]