हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- समाज में बढ़ती ड्रग्स की समस्या के खात्मे हेतु युवाओं को ही आगे आकर नशे के खिलाफ जन आंदोलन का ध्वजवाहक बनाना होगा, यह बात राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे, पूर्व में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्र सचिव नरेंद्र अत्री ने अणु में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कही। नरेंद्र अत्री सामाजिक संस्था यस हिमाचल द्वारा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल के जन्म दिवस उपलक्ष पर आयोजित खेल सप्ताह, नशा मुक्त खेल युक्त युवा अभियान , फुटबॉल मुकाबलों की सीरीज के समापन पर मुख्य तौर पर बोल रहे थे। फुटबॉल मुकाबलों की जानकारी देते हुए फुटबाल मुकाबले प्रभारी नितिन ठाकुर ने बताया , की स्पैरो यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब व स्पीति बॉयस फुटबॉल क्लब के बीच तीन मैचों की सीरीज हुई। जिसे स्पैरो यूनाइटेड ने 3_1 जीता।
फुटबॉल में स्पैरो यूनाइटेड , क्रिकेट में सब सेंटर रेड चैंपियन
प्रथम मुकाबले में स्पैरो यूनाइटेड ने स्पीति बॉयज को 3-1 से हराया, दूसरे मुकाबले में स्पीति बॉयस ने स्पैरो यूनाइटेड को 3-2 से हराया, व सीरीज के अंतिम व निर्णायक मैच में स्पैरो यूनाइटेड ने एक बार फिर से स्पीति वॉयस को 3-1 से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। क्रिकेट मुकाबले की जानकारी देते हुए प्रभारी नरेश राणा ने बताया की एचपीसीए सब सेंटर हमीरपुर ग्रीन व सब सेंटर हमीरपुर रेड के बीच में मैच खेला गये मैच में सब सेंटर ग्रीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की जिसमें सब सेंटर ग्रीन की टीम मात्र 150 रनों पर सिमट गई जिसमें पार्थ शर्मा ने 27 , तरुण कुमार ने 28 रनों का योगदान दिया सब सेंटर रेड की तरफ से आरव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए व एवं शौर्य ने 2 विकेट चटकाए सब सेंटर रेड ने योगेश शर्मा के 46 और तन्मय के नाबाद 51 रनों की सहायता से आसानी से लक्ष्य को पूरा किया।
सब सेंटर ग्रीन की तरफ से यश राणा ने 3 विकेट वाह उदयवीर सिंह ने दो विकेट चटकाए व विकेश ठाकुर ने एक विकेट लिया जिस तरह सब सेंटर रेड ने 2 विकेट से जीत हासिल की। सामाजिक संस्था यस ने भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2080 में 2080 के मुकाबले आयोजित करने, नशा मुक्त खेल युक्त युवा अभियान जारी रखने का लक्ष्य रखा है।