हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- विधानसभा क्षेत्र सदर से विधायक आशीष शर्मा ने अपने ‘विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत रविवार को ग्राम पंचायत जंगलरोपा में शिरकत की। इस दौरान विधायक पूरा दिन पंचायत में रहे और हरेक वार्ड में जाकर लोगों की समस्याएँ सुनी।
इस दौरान विधायक ने चुनावों में सहयोग करने के लिए पंचयातवासियों का आभार व्यक्त किया। विधायक ने कहा की लोगों ने विधायक बनाकर जो कर्ज चढ़ाया है, वह इलाके का विकास करवाकर उसे उतारेंगे।
उन्होंने कहा कि उनका वेतन भी जनता के हित में लग रहा है और अब तक जितना भी वेतन उन्हें मिला है उससे गरीबों व जरूरतमंदों की मदद की है। यह मदद आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि विधायक निधि की पहली तीमाही की किश्त भी जारी हो गई है और अब इलाके में इससे विकासात्मक कार्य किए जाएंगे।
इस दौरान उन्होंने जनसमस्याएँ सुनी। जिनमे जंगल गांव से गुग्गा मंदिर तक सड़क, रोपा गांव में लिंक रोड बनाने, कसवाड़ में शमशानघाट के पास रेन शेड बनाने, पानी, बिजली की थ्री फेस लाइन बिछाने, निकासी नालियों, डंगे लगाने आदि की समस्याएँ प्रमुखता से आई। इस दौरान विधायक ने अधिकतर समस्याओं का मौके पर समाधान किया और शेष के जल्द समाधान के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। इस मौके पर विधायक की धर्मपत्नी स्वाती शर्मा सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।